Paris Olympics 2024 : भारत के तीरंदाजी स्पर्धा में पदक जीतने के अच्छे आसार! 

जानिए, क्यों भारत को मिल सकता है पदक!

264

Paris Olympics 2024 : भारत के तीरंदाजी स्पर्धा में पदक जीतने के अच्छे आसार! 

Paris : ओलंपिक्स 2024 में अपने अभियान की शुरुआत भारत ने तीरंदाजी स्पर्धा में भाग लेकर की। रैंकिंग राउंड में भारत की पुरुष और महिला टीम ने टॉप-4 में रहकर सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पा लिया। इसलिए भारतीय पुरुष टीम की पदक जीतने की राह आसान लग रही है। क्योंकि, फाइनल से पहले भारत का सामना दुनिया की नंबर-1 टीम दक्षिण अफ्रीका से नहीं होगा।

भारत के तीरंदाज धीरज बोम्मादेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव ने 2013 पॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर फिनिश किया। भारत को ब्रैकेट के तीसरे क्वार्टरफाइनल में रखा गया है, जहां उसका सामना तुर्की और कोलंबिया के मैच की विजेता टीम से होगा। तुर्की रैंकिंग राउंड में छठे और कोलंबिया ने 11वें स्थान पर फिनिश किया। नियम के अनुसार पांचवें से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को प्री-क्वार्टरफाइनल की चुनौती को पार करके टॉप-8 में जगह बनानी होती है।

IMG 20240727 WA0012

तीरंदाजी में भारत का पदक जीतना तय

भारतीय टीम की राह इसलिए आसान हो गई, क्योंकि, उसे फाइनल तक विश्व की नंबर-1 टीम दक्षिण कोरिया से नहीं भिड़ना होगा। भारत यदि क्वार्टरफाइनल की चुनौती को पार कर लेता है, तो उसका सामना सेमीफाइनल में फ्रांस, इटली या कजाक़िस्तान से हो सकता है। इसी साल भारतीय टीम के धुरंधरों ने वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण कोरिया को हराकर गोल्ड मेडल जीता था।

तीरंदाजी में गोल्ड मेडल मैच 29 जून को खेला जाएगा, इसलिए पेरिस ओलंपिक खेलों की शुरुआत में ही भारत पहला पदक अपने नाम कर सकता है। दूसरी ओर महिला टीम की राह मुश्किल नजर आ रही है, क्योंकि महिलाओं की रैंकिंग में भी दक्षिण कोरिया टॉप पर विराजमान है। भारतीय महिला टीम अगर क्वार्टरफाइनल की चुनौती को पार कर लेती है, तो सेमीफाइनल में उसका मुकाबला कोरिया से होगा।