Part of Tunnel Collapsed : टनल निर्माण स्थल पर हादसा, टनल का हिस्सा धंसने से 2 मजदूरों की मौत, एक घायल!

501

Part of Tunnel Collapsed : टनल निर्माण स्थल पर हादसा, टनल का हिस्सा धंसने से 2 मजदूरों की मौत, एक घायल!

बारिश के चलते मिट्टी में नमी आने से यह हादसा होने की आशंका, प्रशासन जांच में जुटा!

Indore : महू के नजदीक चोरल क्षेत्र में बुधवार सुबह एनएचएआई की निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा अचानक ढह गया। हादसे में दो मजदूरों की धंसी टनल में दबकर मौत हो गई। जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। यह टनल इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे परियोजना के तहत बन रही है। हादसा बुधवार तड़के करीब 4.30 बजे के आसपास हुआ।

हादसा उस समय हुआ जब मजदूर टनल के भीतर काम कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी में अत्यधिक नमी आ गई, जिससे टनल की दीवारें कमजोर होकर भरभराकर गिर गईं। घटना के वक्त आसपास कई मजदूर मौजूद थे, जो किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। टनल में काम करने वाले एक मजदूर का कहना है कि, हादसे में झारखंड के रहने वाले 29 वर्षीय विकास राय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, सिंगरौली में रहने वाले 37 वर्षीय लालजी कौल को गंभीर हालत में इंदौर के एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों और ग्रामीणों की मदद से इन्हें मिट्टी से निकाला।

मृतक लालजी सिंगरौली जिले के निवासी हैं। उसके दो बच्चे हैं। परिजन को सूचना दे दी गई है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रूम में रख लिया है। लालजी के पास आधार कार्ड या अन्य कोई दस्तावेज नहीं था, परिजन के आने के बाद पोस्टमार्टम की बात कही जा रही है। वहीं, झारखंड में गिरिडीह जिले के झोंका वर्मासिया के रहने वाले विकास राय के परिजन को भी सूचना दे दी गई है। उसका शव भी पोस्टमॉर्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
टनल हादसे के बाद निर्माण स्थल पर हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। शवों को बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एनएचएआई और निर्माण एजेंसी से जवाब तलब किया गया है। इलाके में रुक-रुक कर हो रही बारिश से मजदूरों में भय का माहौल है और फिलहाल निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। घटना की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित कर दी गई है। प्रशासन ने लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की बात कही है।