भोपाल की महिला के साथी ने उज्जैन में किया दुष्कर्म

सेंट्रल कोतवाली थाने में हुआ मामला दर्ज

527

भोपाल की महिला के साथी ने उज्जैन में किया दुष्कर्म

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । भोपाल में रहने वाली महिला को बीमारी का उपचार कराने के बहाने उज्जैन लेकर आये युवक ने कुम्हारगली बहादुरगंज में किराये का मकान लिया और जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि नवजीवन कालोनी भोपाल में रहने वाली 30 वर्षीय महिला को सुरेश गुप्ता निवासी भोपाल उपचार के बहाने उज्जैन लेकर आया था। यहां पर सुरेश गुप्ता ने बहादुरगंज कुम्हारगली में किराये का मकान लिया और दोनों साथ रहे। 12 जनवरी को सुरेश गुप्ता ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और वापस भोपाल चला गया। महिला ने भोपाल पहुंचकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।