विधायक डोडियार को पार्टी ने दिया नोटिस, देना होगा 30 जून तक जवाब!

933

विधायक डोडियार को पार्टी ने दिया नोटिस, देना होगा 30 जून तक जवाब!

 

Ratlam : हमेशा चर्चा में रहने वाले जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार की मुश्किलें फिर बढ़ रही हैं, उन्हीं की पार्टी बाप के आलाकमान ने उन्हें एक बार नोटिस जारी किया है। बाप ने इस बार पार्टी के असंतुष्ट खेमे के साथ मिलकर समानांतर गुट खड़ा करने का आरोप लगाया और नोटिस जारी किया है।

IMG 20240624 WA0012

भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने 21 जून को पार्टी विधायक कमलेश्वर डोडियार को नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि बाप आपको लोकसभा चुनाव पूर्व भी अनुशासनहीनता का व्यवहार करने को लेकर नोटिस जारी कर चुकी हैं। आपके द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद भी अनुशासनहीनता की जा रही हैं। भील प्रदेश राज्य नाम को लेकर आपके द्वारा जानबूझ कर विवाद खड़ा किया जा रहा हैं। राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश के असंतुष्ट लोगों को साथ लेकर पार्टी विरोधी समानांतर गुट बनाने में संलग्न हैं। आपने 30 जून तक जवाब नहीं दिया तो पार्टी आप पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।