Parushan Parv : जैन पंडित टोडरमल जी के जीवन वृत्तांत पर नाट्य प्रस्तुति कर मनाया पर्यूषण पर्व! 

190

Parushan Parv : जैन पंडित टोडरमल जी के जीवन वृत्तांत पर नाट्य प्रस्तुति कर मनाया पर्यूषण पर्व! 

 

Ratlam : भगवान आदिनाथ चेत्यालय के सदस्यों द्वारा पर्युषण पर्व पर श्रीमती आभा अजमेरा के निर्देशन में कर्मचंद जी के उपासरे में सुंदर नाट्य प्रस्तुति की गई। पात्रों में शशांक जैन, अंकित पाटनी, शगुन बड़जात्या, कुणाल जैन, प्रयास मोठिया, निमित्त, एक चअविरल मोठिया, भविक, रिदांत जैन, दीपा जैन आदि द्वारा उत्कृष्ट अभिनय प्रस्तुत किया गया।

 

पात्रों के जीवंत अभिनय ने पंडित टोडरमल जी के 300 वर्ष पूर्व के समयकाल में सभी को लाकर खड़ा कर दिया। इसके लिए निर्देशक आभा अजमेरा और सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।

IMG 20240918 WA0063

कार्यक्रम के पश्चात छिंदवाड़ा से पधारे वरिष्ठ पंडित विवेक जैन, जंबू कुमार पाटोदी और राजकुमार अजमेरा द्वारा संबोधन दिया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण श्रीमती सरला पाटनी ने किया।

 

कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों में सर्वश्री हीरालाल पाटोदी, प्रमोद पाटनी, चंदू सेठ, ओमप्रकाश, भय्यु मोठिया, जयकुमार पापरीवाल, अजय डोसी, मानमल गर्ग, जयंत जैन, राकेश चूड़ीवाला, हुकुम छाबड़ा, राजेश विनायक, कमल पाटनी, संजय चपलोद, कीर्ती बड़जात्या, संजय गोधा, संदीप सहित बड़ी संख्या में समस्त तत्व लहर महिला मंडल आदि उपस्थित थे!