Pashupati Paras Angry : बिहार में NDA के सीट समझौते से पशुपति पारस नाराज, मंत्री पद छोड़ा!

उन्होंने कहा कि मेरे साथ नाइंसाफी हुई' उनकी पार्टी को सीट नहीं दी! 

261

Pashupati Paras Angry : बिहार में NDA के सीट समझौते से पशुपति पारस नाराज, मंत्री पद छोड़ा!

New Delhi : चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को एनडीए द्वारा दी गई सीट-शेयरिंग के समझौते की पुष्टि के बाद चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मंगलवार को यह फैसला किया। पशुपति पारस ने अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि मेरे साथ नाइंसाफी हुई, इसलिए मैंने इस्तीफा दिया। मोदी मंत्रिमंडल में पशुपति पारस खाद्य प्रसंस्करण मंत्री थे।

उन्होंने कहा कि एनडीए अलायंस की घोषणा हो गई है और मैं पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं। लेकिन ,मेरे और मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई इस वजह से मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। बिहार में बीजेपी 17, जेडीयू 16 और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी(आर) को 5 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक-एक सीट दी गई है। लेकिन, एनडीए में शामिल एलजेपी के पशुपति पारस गुट को एक भी सीट नहीं मिली।

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने शुक्रवार को कहा था कि वो हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी पार्टी के अन्य सांसद उन सीटों से चुनाव लड़ेंगे, जहां से वो 2019 के लोकसभा चुनाव जीते थे।