Passenger Bus Overturned : खंडवा में यात्री बस पलटी, एक की मौत

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, रेस्क्यू जारी

1057

Passenger Bus Overturned : खंडवा में यात्री बस पलटी, एक की मौत

Khandwa : गुरुवार दोपहर एक बाइक सवार को बचाने में करीब 35 यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि, 15 लोग घायल हुए हैं। हादसा सनावद-कालमुखी रोड पर हुआ।

घटना में दो बाइक सवार बस के नीचे दब गए थे। सूचना पर धनगांव व सनावद पुलिस पहुंच गई है। ग्रामीणों की सहायता से यात्रियों का रेस्क्यू जारी है। बताया जा रहा है कि बस खरगोन के सनावद से खंडवा के कालमुखी तक चलती है। हादसे का कारण बाइक सवार को बचाने में बस का संतुलन बिगड़ जाना बताया जा रहा है।

टीआई विनोद दीक्षित के मुताबिक बस में 35 यात्री सवार थे। इनमें एक यात्री की मौत हो गई। घायलों को सिविल अस्पताल सनावद भेजा गया है। घायलों को सिविल अस्पताल सनावद भेजा गया है।