Passenger Has Two Passports : एयरपोर्ट पर युवक गिरफ्तार, अलग-अलग नाम के दो पासपोर्ट मिले!

219
Passenger Has Two Passports

Passenger Has Two Passports : एयरपोर्ट पर युवक गिरफ्तार, अलग-अलग नाम के दो पासपोर्ट मिले!

शारजाह से आए युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, इमिग्रेशन के दौरान पकड़ाया!

Indore : यहां के एयरपोर्ट पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास शारजाह से लौटते समय दो अलग-अलग नामों और पते के पासपोर्ट मिले। आरोपी के पास दो नाम के पासपोर्ट मिले एक पासपोर्ट पर मोहम्मद कलाम कबाड़ी नाम है और दूसरे पासपोर्ट में मोहम्मद कलाम राइन है, जो इंदौर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन के दौरान पकड़ा गया।
इमिग्रेशन अधिकारियों ने युवक के पासपोर्ट में जन्म तिथि और उम्र में असंगति पाई। जिसकी जांच के दौरान उसके पास एक और पासपोर्ट मिला,जिसमें अलग जन्म तारीख और पता दर्ज था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एयरपोर्ट अधिकारियों ने एरोड्रम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि किसी व्यक्ति के पास दो पासपोर्ट नहीं हो सकते, इसलिए मामले की पूरी गहराई से जांच शुरू की गई है।

Also Read: Dense Fog in Delhi : दिल्ली में सुबह से घना कोहरा, ट्रेनों और उड़ानों पर असर, AQI 1000 के पार!

पुलिस ने मामले की सूचना केंद्रीय एजेंसियों को भी दी है। इस बीच, मोहम्मद कलाम राइन को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने पुष्टि की है कि मामला अवैध यात्रा और पहचान के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है। डीसीपी ने बताया कि हवाई अड्डे की आगमन जांच चौकी पर तैनात अधिकारियों को शक होने पर इस व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया। एक पासपोर्ट में इस व्यक्ति का नाम मोहम्मद कलाम कबाड़ी और दूसरे पासपोर्ट में मोहम्मद कलाम राइन के रूप में दर्ज है। दोनों पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि और अन्य विवरण भी अलग-अलग हैं।

Also Read: Molestation Case Against Head Constable : महिला के साथ छेडछाड़ पर हेड कांस्टेबल पर मामला!

आरोपी से पूछताछ जारी

मीणा ने बताया कि 35 से 40 साल के बीच की उम्र वाले आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। डीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी बिहार का रहने वाला है। वह रोजगार के सिलसिले में संयुक्त अरब अमीरात गया था। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि उसके दो पासपोर्ट बने कैसे।

ऐसे हुआ खुलासा

जांच के दौरान आरोपी कलाम कबाड़ी से पासपोर्ट की मांग की गई। जांच में पासपोर्ट पर उम्र में अंतर दिखाई दी। इस दौरान उससे सवाल किया गया तो उसने कहा कि करेक्शन करवाया। इसके बाद उसने मोबाइल में दूसरा पासपोर्ट दिखाया तो वह दूसरे नाम का दिखा। इस चक्कर में कलाम कबाड़ी फंस गया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Also Read: Ashneer Grover Spoke Again : अशनीर ग्रोवर ने ‘बिग बॉस 18’ की असलियत बताई, तंज कसा!