Passengers Please Pay Attention : यात्रियों के लिए रेलवे ने तीन महत्वपूर्ण जानकारी दी!  

बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक निरस्त रहेगी! 

701
Passengers Please Pay Attention
Passengers Please Pay Attention

Passengers Please Pay Attention : यात्रियों के लिए रेलवे ने तीन महत्वपूर्ण जानकारी दी!  

Indore : पश्चिम रेलवे ने अपनी अधिकृत विज्ञप्ति में तीन जानकारियां दी है। पहली जानकारी मुताबिक, लाइन के कमीशनिंग के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली एवं रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी। इसमें बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस भी है। दूसरी जानकारी के मुताबिक, रतलाम मंडल से होकर पुणे से अजमेर एवं मदार जंक्शन से पुणे के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। तीसरी जानकारी में बताया गया कि रतलाम मंडल से होकर उधना से छपरा कचहरी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

 

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से 6 ट्रेनें निरस्‍त

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के शहडोल-रूपोंद-न्यू कटनी जंक्शन स्टेशनों के मध्य थर्ड लाइन के कमीशनिंग के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली एवं रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी।

निरस्त गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है

(1) गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 04 दिसंबर तक निरस्त होगी।

(2) गाड़ी संख्या 18233 इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक निरस्त होगी।

(3) गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी शालीमार एक्सप्रेस, 25 नवम्बर एवं 2 दिसंबर को निरस्त होगी।

(4) गाड़ी संख्या 20972 शालीमार उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, 26 नवम्बर एवं 3 दिसंबर को निरस्त होगी।

(5) गाड़ी संख्या 22830 शालीमार भुज एक्सप्रेस, 25 नवम्बर एवं 2 दिसंबर को निरस्त होगी।

(6) गाड़ी संख्या 22829 भुज शालीमार एक्सप्रेस, 28 नवम्बर एवं 5 दिसंबर को निरस्त होगी।

 

पुणे-अजमेर एवं मदार स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर पुणे से अजमेर एवं मदार जंक्शन से पुणे के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 01169 पुणे अजमेर स्पेशल, 22 नवंबर (बुधवार) को पुणे से 21.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (08.15/08.20, गुरुवार) होते हुए 23 नवंबर को 18.30 बजे अजमेर पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01170 मदार जंक्शन पुणे स्पेशल, 26 नवम्बर रविवार को मदार जंक्शन से 19.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (04.55/05.00, सोमवार) होते हुए 27 नवंबर, 2023 को 17.30 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव लोनावाला, कल्‍याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, किशनगढ़ एवं मदार जंक्शन स्टेशन पर दिया गया है। इस ट्रेन में दस थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी, चार स्लीपर एवं एक चेयर कार की सुविधा रहेगी।

 

उधना से छपरा कचहरी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर उधना से छपरा कचहरी के मध्य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05177 छपरा कचहरी उधना स्पेशल, 24 नवंबर (शुक्रवार) को छपरा कचहरी से 20.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (20.18/20.20, शनिवार) एवं रतलाम (21.00/21.10) होते हुए 26 नवंबर, 2023 को 03.30 बजे उधना पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05178 उधना छपरा कचहरी स्पेशल, 22 एवं 26 नवंबर को उधना से 06.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (12.20/12.30) एवं नागदा(13.48/13.50) होते हुए 14.10 बजे छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मशरक, दिघवा दुबौली, रतन सराय, गोपालगंज, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटावा, आगरा कैंट, बयाना, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, अंकलेश्वर एवं सूरत स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी, 9 स्लीपर एवं 5 सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।