Passengers Please Take Note : उधना-भगत की कोठी ट्रेन चलेगी, ‘भुज-शालिमार’ निरस्‍त!

682

Passengers Please Take Note : उधना-भगत की कोठी ट्रेन चलेगी, ‘भुज-शालिमार’ निरस्‍त!

Indore : ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के रतलाम, मंदसौर, नीमच एवं चित्तौड़गढ़ स्‍टेशन पर ठहराव के साथ उधना से भगत की कोठी के मध्‍य दोनों दिशाओं में 22 फेरों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा। लेकिन, 11 अप्रैल की भुज-शालिमार साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस रेक की अनुपलब्‍धता के कारण निरस्‍त रहेगी।
गाड़ी संख्‍या 09093 उधना-भगत की कोठी साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 15 अप्रैल से 24 जून तक उधना से प्रति शनिवार को 13.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (20.10/20.20 शनिवार), मंदसौर (21.33/21.35), नीमच (22.25/22.27) एवं चित्तौड़गढ़ (01.05/01.15, रविवार) होते हुए रविवार को 09.30 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09094 भगत की कोठी उधना साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 16 अप्रैल से 25 जून तक भगत की कोठी से प्रति रविवार को 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (20.25/20.35, रविवार), नीमच (21.30/21.35), मंदसौर (22.14/22.16) एवं रतलाम (23.50/00.00 रविवार) होते हुए सोमवार को 7.00 बजे उधना पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्‍यावर, मारवाड़ जंक्‍शन, पाली एवं लूनी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक सेकंड कम थर्ड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।