Passport Service Suspended : देशभर में 5 दिन बंद रहेगी पासपोर्ट सर्विस,काम नहीं करेगा पोर्टल!

364

Passport Service Suspended :देशभर में 5 दिन बंद रहेगी पासपोर्ट सर्विस,  काम नहीं करेगा पोर्टल!

 पासपोर्ट विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि तकनीकी कारणों की वजह से पांच दिन पोर्टल पर काम नहीं किया जा सकेगा। 5 दिन तक देश में पासपोर्ट विभाग का पोर्टल बंद रहेगा। 29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह तक इसकी सर्विस नहीं दी जाएगी।

अगर आप पहले ही अप्लाई कर चुके हैं और आपको 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच की कोई डेट मिली है तो वह भी कैंसिल करके आगे बढ़ा दी जाएगी। इससे आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

पासपोर्ट पोर्टल की सर्विस रहेगी बंद

29 अगस्त से 2 सितंबर की सुबह तक पूरे देश में पासपोर्ट विभाग का पोर्टल काम नहीं करेगा। इसकी जानकारी पासपोर्ट सेवा पोर्टल ने दी है। एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि तकनीकी रखरखाव के कारण पासपोर्ट सेवा पोर्टल 2000 बजे (29.8.2024) से 6 बजे (2.9.2024) तक अनुपलब्ध रहेगा। इस अवधि के दौरान नागरिकों और सभी एमईए/आरपीओ/बीओआई/आईएसपी/डीओपी/पुलिस अधिकारियों के लिए सिस्टम उपलब्ध नहीं होगा। 30 अगस्त 2024 के लिए पहले से बुक की गई नियुक्तियों को उपयुक्त रूप से पुनर्निर्धारित किया जाएगा और आवेदकों को सूचित किया जाएगा।’

इसका मतलब यह है कि इस दौरान कोई भी काम नहीं किया जा सकेगा। जो पहले से इन तारीखों में अपॉइंटमेंट मिली होगी, उस तारीख को भी आगे बढ़ा दिया जाएगा। इस सर्विस के बंद होने का असर पासपोर्ट सेवा केंद्र के साथ-साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय और विदेश मंत्रालय में दिखेगा।

भारत में तीन तरह के पासपोर्ट चलते हैं, जिसमें ब्लू कवर पासपोर्ट, मरून कवर पासपोर्ट और ग्रे कवर पासपोर्ट शामिल हैं। इन पासपोर्ट को पदों के हिसाब से दिया जाता है। ब्लू कवर पासपोर्ट की बात करें तो यह किसी भी भारतीय नागरिक को दिए जा सकते हैं। वहीं, मरून कवर पासपोर्ट जिसे राजनयिक पासपोर्ट भी कहा जाता है। यह भारत सरकार द्वारा प्राधिकृत राजनयिक/ सरकारी पद प्राप्त लोगों के लिए होता है। इसके अलावा तीसरा और आखिरी होता है ग्रे कवर पासपोर्ट। इसको विदेश में सरकारी सेवकों या आधिकारिक असाइनमेंट पर सरकार द्वारा भेजे गए किसी शख्स को दिया जाता है।

Kolkata Doctor Rape and Murder Case : देश की 100 वूमन एचीवर्स के “सवाल स्त्री अस्मिता के”