Patalpani Loot: 6 अवयस्क सहित 9 सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार, नकली पिस्टल, देशी कट्टा व जिंदा कारतूस, 3 चाकू और 9 मोबाइल भी बरामद

240

Patalpani Loot: 6 अवयस्क सहित 9 सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार, नकली पिस्टल, देशी कट्टा व जिंदा कारतूस, 3 चाकू और 9 मोबाइल भी बरामद

महू से दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

महू: पिछले दिनों पातालपानी में विद्यार्थियों के साथ हुई लूट में थाना बड़गोंदा ने 9 लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

जिला इंदौर (ग्रामीण) अंतर्गत स्थित पर्यटक स्थल पातालपानी में विगत कुछ समय से अज्ञात बदमाशों के द्वारा पर्यटक स्थल पर घूमने आने वाले पर्यटकों के साथ मोबाइल लूट की घटना की जा रही थी, जिस संबंध में थाना बडगोंदा में अपराध पंजीबध्द किए गए थे। उक्त घटनाक्रम गंभीर प्रकृति के होने से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और अज्ञात आरोपियों पतारसी हेतु थाना प्रभारी बडगोंदा को समुचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

गठित टीम द्वारा महू के थाना क्षेत्र व आसपास के जिलों के आदतन अपराधी व हाल ही में लूट के मामलों में गिरफ्तार हुए आरोपियों की जानकारी प्राप्त की गई। प्रकरण के फरियादियों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

इसी तारतम्य में दिनांक 05.12.2024 को मुखबिर द्वारा बाहर से आए अज्ञात बदमाश लडकों के संबंध में सूचना दी गई कि रायल रिसोर्ट के पास मुरम की खदान में पातालपानी रोड पर अज्ञात बदमाशों की एक टोली अवैध हथियारों के साथ पर्यटको के साथ लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना बडगोंदा तत्काल दबिश दी और कुल 09 बदमाशों को मौके पर हिरासत में लिया गया, जिसमें 06 अवयस्क तथा 03 वयस्क बदमाश पाए गए, जिनकी तलाशी पर उनके कब्जे से 1 छुरा, 2 बटनदार चाकू, 12 बोर देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस, एक नकली पिस्टल (लायटर) व पूर्व में की गई लूट के 09 मोबाइल एवं स्वयं के द्वारा उपयोग किए जाने वाले 05 अन्य मोबाइल जप्त किये गए। इस प्रकार कुल 14 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनी के (MOTO-04, OPPO-03, VIVO-01, ONE Plus-01, SAMSUNG-01, REDMI-03, टेक्नो स्पारक-01 ) के जप्त किए गए।

प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने बताया कि अधिकांश बदमाश मूल रूप से नालछा जिला धार क्षेत्र के रहने वाले है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकलें भी जप्त की गई है। जप्तशुदा मोबाइलों की IMEI की जानकारी ली जा रही है। बदमाशों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि पातालपानी पर्यटक स्थल पर आने वाले पर्यटकों के साथ रेल्वे टनल के पास अकेला पाकर उनको हथियार दिखाकर मोबाइल फोन, नगदी व अन्य सामान लूट कर लेते थे। ये बदमाश 8 से 9 की संख्या में रहते थे, जिसमें से कुछ लोग लूट की घटना करते थे, शेष अन्य साथीगण रेकी करते हुए आसपास खड़े रहते थे। बदमाशों द्वारा लूट के प्रायोजन से पातालपानी में संगठित होकर लूट की टोली के रूप में एकत्रित होना पाया गया जिससे उनके विरूध्द थाना बडगोंदा पर अपराध क्र.637/2024 धारा-313,112(2), 111(2)(B), 111(3), 310(4) BNS एवं 25(1), 25(2), 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

घटना में 06 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया है तथा 03 अन्य आरोपी जिनके नाम इस प्रकार है सुरेन्द्र सिंह पिता मेवसिंह कटारे जाति भील उम्र-21 साल नि. ग्राम मेघापुरा, राहुल पिता भैरूसिंह मेसकरे जाति भील उम्र-21 साल और लखन पिता कैलाश भाभर जाति भील उम्र-19 साल दोनों मेन चौराहा ग्राम सोडलियापुरा [सभी थाना नालछा, जिला धार] हैं। इनमें आरोपी सुरेन्द्र कटारे मोबाइल टेक्नेशियन है, जो कि लूट के मोबाइल फोनों का लॉक तोड़ने का काम करता था, जबकि अन्य आरोपी राहुल व लखन रेकी कर अन्य लोगों का मूवेंट व उनकी जानकारी अपने अन्य साथी बदमाश बाल अपचारियों को दिया करते थे।

पातालपानी पर्यटक स्थल पर लूट की घटना के संबंध में थाना बडगोंदा पर प्रार्थी उत्तमसिंह सोलंकी नि. श्रीखण्डी किशनगंज की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्र. 629/2024 धारा-304 BNS बढाने धारा 310 BNS तथा प्रार्थी विनय पंचोली नि. महू की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्र. 635/2024 धारा-310 (2) BNS का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया, उक्त दोनोँ घटनाओं का भी बदमाशों द्वारा खुलासा किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना बडगोंदा की टीम में निरी. लोकेन्द्र सिंह, उनि. भैरूसिंह सोंलकी, सउनि. जगदीश डाबर, मनोज सुलिया, प्रआर. पंकज ओझा, नीरज यादव, संतोष कछवाह, राधेश्याम, आर. अनिल यादव, जितेन्द्र, सै. राजू, कैलाश, मूलचन्द्र एवं साइबर सेल टीम महू आर.रवि तिवारी, आर. रोहित म.आर. कविता की सराहनीय भूमिका रही।