Patwari & Singhar in Delhi : जीतू पटवारी और उमंग सिंगार दिल्ली में राहुल गांधी से मिले! 

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा, जीतू पटवारी 19 दिसंबर को पद संभालेंगे! 

1020

Patwari & Singhar in Delhi : जीतू पटवारी और उमंग सिंगार दिल्ली में राहुल गांधी से मिले! 

 

New Delhi : मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को कांग्रेस हाईकमान ने नई जिम्मेदारी देते ही दिल्ली बुलाया। ये दोनों नेता दिल्ली गए। जीतू पटवारी इंदौर से दिल्ली गए, वहीं उमंग सिंघार भोपाल से दिल्ली पहुंचे। यहां इन दोनों नेताओं की मुलाकात राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से हुई। सिंघार ने दिग्विजय सिंह से भी सौजन्य भेंट की।

बताया गया कि पार्टी हाईकमान ने दोनों नेताओं को प्रदेश के लिए आगामी रणनीति के संकेत दिए और इस संबंध में जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। इसके साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी योजना पर बातचीत हुई। बताया गया कि दोनों नेताओं को नए सिरे से लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए फ्री हैंड दिया गया।

 

जीतू पटवारी 19 को पदभार ग्रहण करेंगे     

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 19 दिसंबर से प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे। वे मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। दफ्तर में इसके लिए तैयारियां शुरू हो गईं। जानकारी के अनुसार वे सबसे पहले इंदौर से उज्जैन जाकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद देवास, सोनकच्छ, आष्टा, सीहोर होते भोपाल पहुचेंगे। यहां दोपहर तीन बजे वे प्रदेश के तौर पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।

जीतू पटवारी का उज्जैन से भोपाल तक का सफर पूरे लवाजमे के साथ होगा। जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके लिए स्वागत द्वार और स्टेज बनाए जा रहे हैं। पटवारी के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस हाईकमान ने मध्य प्रदेश के संगठन में बड़ा उलटफेर करते हुए कमलनाथ से प्रदेश की कमान वापस ले ली। उनके स्थान पर जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। उनके साथ ही उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।