50 हजार की रिश्वत पटवारी गिरफ्तार, नामांतरण के बदले मांगी थी दो लाख की रिश्वत

1872

50 हजार की रिश्वत पटवारी गिरफ्तार, नामांतरण के बदले मांगी थी दो लाख की रिश्वत

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड में लोकायुक्त टीम ने छापेमार कार्यवाही करते हुए पटवारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फरियादी से प्लॉट के नामांतरण के एवज में आरोपी पटवारी द्वारा दो लाख रुपये की मांग की गई थी। जिसकी पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये पहले ही दिए जा चुके थे लेकिन दूसरी क़िस्त में 50 हजार रुपये देते हुए पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने धर दबोचा।

दरअसल बतौर फरियादी अजय जयंत उसकी पत्नी को उसकी नानी ने गोद लिया हुआ था। नानी की मौत के बाद जब फरियादी द्वारा प्लॉट के नामांतरण के लिए फाइल तहसील कार्यालय में लगाई गई तो भुजपुरा पटवारी मेवाराम शर्मा द्वारा नामांतरण के एवज में फरियादी से 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई। जिसके बाद फरियादी द्वारा पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये भी दे दिए गए।साथ ही इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस में भी कर दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्रवार की सुबह घेराबंदी की गई। जैसे ही फरियादी द्वारा 50 हजार रुपये आरोपी पटवारी को दिए वैसे ही लोकायुक्त टीआई ब्रजमोहन सिंह के नेतृत्व में लोकायुक्त पुलिस ने उसके आवास से पटवारी को रिश्वत के रुपयों के साथ रंगे हाथों धर दबोचा। जिसको सिटी कोतवाली में लाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

लोकायुक्त टीआई ब्रजमोहन नरवरिया, TI अंजली शर्मा, डीएसपी प्रद्युमन सिंह पाराशर, हेड कांस्टेबल देवेंद्र पवैया, हेमंत शर्मा, अमरसिंह गिल, राजेंद्र सहित 15 सदस्यीय टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया।