Patwari arrested for taking bribe : पटवारी को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा

1896

Sagar : लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जिले के गैसाबाद में एक पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि रिंकू जैन के प्लॉट की नपती के एवज में पटवारी ने रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि लोकायुक्त कार्यालय में आवेदक रिंकू जैन (गैसाबाद तहसील हटा जिला दमोह) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि हल्का नंबर 395 के पटवारी देवेंद्र पटेल प्लॉट की नपती के लिए दस हजार रुपए मांग रहा है।

लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और के DSP राजेश खेड़े के नेतृत्व में निरीक्षक अभिषेक वर्मा और टीम ने गैसाबाद में अंग्रेजी शराब दुकान के पास पटवारी देवेन्द्र पटेल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।