पटवार 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

598

पटवारी 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर :भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा-देहात टीम ने बुधवार को तहसील अटरू जिला बारां के पटवारी को परिवादी से बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की कोटा-देहात टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि सिवायचक भूमि चारागाह में पेड़ काटने की झूठी शिकायत पर नौकरी खराब करने एवं झूंठे केस में फसाने की धमकिया देकर पटवारी जगदीश चंद 25 हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर है।

एसीबी की कोटा-ग्रामीण टीम की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप कार्रवाई करते हुए पटवारी जगदीश चंद बीस हजार रुपये की नगद राशि रिश्वत के रूप में लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि आरोपित पटवारी पूर्व में परिवादी के भाई से पांच हजार रूपये प्राप्त किये गये थे। इस प्रकरण में तहसीलदार अटरू की भूमिका संदिग्ध है।