Patwari Caught Taking Bribe : रतलाम में 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों पकड़ाया!

जानिए क्या हैं पुरा मामला!

1289
Patwari Caught Taking Bribe

Patwari Caught Taking Bribe : रतलाम में 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों पकड़ाया!

Ratlam : जिले के ग्राम पंचेड निवासी एक आवेदक ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि पटवारी वैरागी मेरा काम करने के एवज में रुपए मांग रहा हैं।

इस पर लोकायुक्त द्वारा प्लानिंग कर पटवारी रमेश चंद्र बैरागी को 40 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया बता दें कि आरोपी पटवारी ने सीमांकन के उपरांत पटवारी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बदले रिश्वत मांगी थी।

मिली जानकारी अनुसार आरोपी पटवारी रमेश चंद्र बैरागी ने आवेदक गोपाल उपाध्याय निवासी पंचेड से भूमि के सीमांकन उपरांत पटवारी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के एवज 50 हजार रूपए पहले और 10 हजार काम होने के बाद मांगे थे।

Also Read: Start of a New Life : नए जीवन का प्रारंभ अनूठे भक्ति-भाव से, प्रभु भक्ति, गोसेवा व वर्षीतप आराधकों के पाद-प्रक्षालन कर निभाई विवाह रस्म! 

जिसके बाद आवेदक गोपाल उपाध्याय की शिकायत पर गुरुवार को लोकायुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देशन और अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के मार्गदर्शन में डीएसपी सुनील तालान एवं राजेश पाठक सहित लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 40 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

टीम द्वारा आरोपी पटवारी रमेश बैरागी के विरुद्ध धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018) के अधीन प्रकरण दर्ज करते हुए विवेचना में लिया गया। कार्यवाहीं पंचेड़ के पंचायत भवन की गई।

ट्रेप की इस कार्रवाई के दौरान प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक संदीप कदम, श्याम शर्मा, इसरार खान, कमल पटेल सहित 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया।

Also Read: Young Man Died: जिस दिन शादी की तारीख हुई उसी दिन युवक की मौत, दूल्हा बनने के पहले ही छाया मातम