पटवारी को मिली जान से मारने की धमकी, 20 लाख की सुपारी का दावा, 2 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

रिकॉर्ड सुधार के मामले में पटवारी के प्रतिवेदन से नाराज हैं आरोपी

120

पटवारी को मिली जान से मारने की धमकी, 20 लाख की सुपारी का दावा, 2 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: जिला मुख्यालय के बगौता हल्का पटवारी द्वारा जब एक जमीनी प्रकरण में अपना प्रतिवेदन दिया गया तो मामले के एक पक्ष के लोगों ने नाराज होकर न सिर्फ उसे जान से मारने की धमकी दी बल्कि 20 लाख रुपए की सुपारी देने की भी बात कही। पटवारी की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित पटवारी अभिषेक पुत्र रामसेवक गोस्वामी उम्र 42 वर्ष निवासी चौबे कॉलोनी छतरपुर ने बताया कि शहर के सागर रोड पर स्थित दीक्षित परिवार की करोड़ों की जमीन के रिकॉर्ड सुधार का मामला तहसील में लंबित है, जिसकी जांच करने के बाद पिछले दिनों उन्होंने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। उनके प्रतिवेदन से जमीन से संबंध रखने वाला एक पक्ष सहमत नहीं था, जिसके चलते अब उक्त पक्ष के लोग उसे धमकी दे रहे हैं।

 

●पटवारी बोले..

अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि गत 10 दिसंबर को वह मंडी में ड्यूटी करने के बाद दोपहर करीब ढाई बजे जब अपने घर पर बने निजी कार्यालय में बैठे थे तभी आकाश पुत्र सुनील शरण दीक्षित और कल्लू उर्फ संतोष पुत्र नारायणदास शुक्ला दोनों निवासी छतरपुर, उसके घर पहुंचे और जान से मारने की धमकी दी गई।

IMG 20241213 WA0011 12

पटवारी अभिषेक गोस्वामी के मुताबिक आरोपियों ने उसके नाम की 20 लाख रुपए की सुपारी अज्ञात गुंडों को दी है, जिस कारण से वह दहशत में है। पटवारी का कहना है कि धमकी देने वालों के संबंध कई अपराधियों से हैं, जिनके साथ उनकी तस्वीरें भी हैं। भयभीत पटवारी ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है।

 

पटवारी की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में आकाश दीक्षित और संतोष शुक्ला के विरुद्ध धारा 132, 296, 324(4), 351 (2), 304 (2) 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

●इनका कहना है..

 

पटवारी द्वारा सिविल लाइन थाना में आवेदन देकर दो युवकों द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने और 20 लाख रुपए की सुपारी दिए जाने की शिकायत की गई है। पटवारी की शिकायत पर दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

धमकी देने वालों के आपराधिक संबंधों की जांच करते हुए लगातार उनकी तलाश जारी है, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अमन मिश्रा, सीएसपी, छतरपुर