Patwari Spend Night in Village : एसडीएम, तहसीलदार के गांव दौरे की शुरुआत, पटवारी गांव में रात रुकेंगे!

चौपाल में मिले आवेदनों के निराकरण से उच्च अधिकारियों को 15 दिन में अवगत कराएंगे!

389

Patwari Spend Night in Village : एसडीएम, तहसीलदार के गांव दौरे की शुरुआत, पटवारी गांव में रात रुकेंगे!

Indore : कलेक्टर आशीष सिंह ने पदस्थापना के तुरंत बाद ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि कालीन दौरे के माध्यम से किसने और ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने की शुरुआत की।

कलेक्टर के निर्देश पर अब एसडीएम और तहसीलदार ने भी अपने क्षेत्र के गांव में दौरे की शुरुआत कर दी। पटवारी शनिवार को हलके में रात रुकेंगे।

एसडीएम बिचौली हप्सी कल्याणी पांडे के साथ ही नायब तहसीलदार देवेंद्र कछावा भी ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि चौपाल लगाकर समस्याएं सुन रहे हैं। कछावा ने बताया कि चौपाल के समय ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के आवेदनों का निराकरण भी राजस्व निरीक्षक और पटवारी के माध्यम से मौका मुआयना कर तुरंत किया जा रहा है।

IMG 20240125 WA0096

ग्राम जामनिया और असरावद खुर्द में रात्रिकालीन चौपाल और शिविर के माध्यम से रास्ता विवाद स्थानी लोगों से चर्चा के बाद सही जानकारी सामने आने के आधार पर तुरंत निदान किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री किसान और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के साथ ही आधार से खसरे की केवाईसी के बाद बी-1 का वाचन भी करवाया।

PM Modi In Jaipur: मोदी की राजस्थान यात्रा से प्रदेशवासियों को ढेरों उम्मीदें,आज से 3 दिन तक जयपुर में रहेंगे 

पटवारी शनिवार को हलके में रात रुकेंगे
एसडीएम बिचौली हप्सी कल्याणी पांडे ने अपने क्षेत्र के पटवारी को निर्देश दिए हैं कि वे जनता की समस्याओं के बेहतर एवं सुविधापूर्वक निराकरण के लिए अनुभाग में आने वाले ग्रामों के हल्का पटवारियों को सप्ताह के प्रत्येक शनिवार ग्राम पंचायत में चौपाल आयोजित कर रात्रि विश्राम करना होगा। इस दौरान पटवारी एक पंजी संधारित कर चौपाल में प्राप्त आवेदन पत्रों एवं उनके निराकरण से तहसीलदार या नायब तहसीलदार को 15 दिवस में अवगत कराएंगे।

CM डॉ मोहन यादव ने शिवराज द्वारा शुरू की गई परंपरा को बताया गलत,किया खत्म करने का ऐलान

तहसीलदार व नायब तहसीलदार ग्रामो में राजस्व निरीक्षक के साथ रात्रि ग्राम चौपाल में सहभागिता करेंगे। उन्होंने सभी पटवारी और राजस्व निरीक्षक को यह निर्देश भी दिए हैं कि वह अपने मुख्यालय में रहकर ही सबसे अधिक समय देंगे और किसानों के आवेदन तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे।