Patwari Suspend: जनपद पंचायत के सदस्य ने छुए पैर, पटवारी सस्पेंड

1077
Nurse Suspend

Patwari Suspend: जनपद पंचायत के सदस्य ने छुए पैर, पटवारी सस्पेंड

सागर: सागर के कलेक्टर ने पटवारी को इसलिए सस्पेंड कर दिया क्योंकि जनपद पंचायत के एक सदस्य ने पटवारी के पैर छू लिए थे।

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि जिले के बीना जनपद में पटवारी हल्का नंबर 14 भानगढ़ के पटवारी विनोद कुमार अहिरवार जनपद पंचायत बीना के सदस्य रामाधार पटेल के सिर पर पैर रखे हुए हैं और पटेल पटवारी के पैर छूते हुए का चित्र प्रकाशित हुआ है। कलेक्टर का मानना है कि इससे राजस्व विभाग एवं अधिकारी कर्मचारियों की छवि धूमिल हुई है। इस प्रकार पटवारी अहिरवार का किसी जनप्रतिनिधि का अपमान किया जाना शासकीय कर्तव्यों के प्रति अशोभनीय होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है इसलिए पटवारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है। पटवारी को सस्पेंशन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।