Patwari Suspended: कलेक्टर ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया, लोकायुक्त ने आज ही किया था ट्रैप!

285
Suspend

Patwari Suspended: कलेक्टर ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया, लोकायुक्त ने आज ही किया था ट्रैप!

 

झाबुआ। कलेक्टर नेहा मीना ने लोकायुक्त दल द्वारा ट्रेप किया जाने पर पटवारी विशाल गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। यह कार्यवाही तहसीलदार पेटलावद से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।

तहसीलदार पेटलावद के प्रतिवेदन द्वारा पटवारी हल्का नंबर 13 मोईचारिणी, तहसील पेटलावद विशाल गोयल को लोकायुक्त दल द्वारा ट्रेप किया जाने की सूचना दी गई है।

म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 में दिये गये निर्देशानुसार पटवारी विशाल गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय तहसीलदार, तहसील थांदला, जिला झाबुआ नियत किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।