Patwaris Promoted: इंदौर में 8 पटवारियों को सौंपा गया RI का प्रभार, कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा आदेश जारी
इंदौर: इंदौर जिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने प्रशासकीय कार्यसुविधा की दृष्टि से 8 पटवारियों को राजस्व निरीक्षक का प्रभार सौंपा है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं।
जारी आदेश के अनुसार जिन पटवारियों को राजस्व निरीक्षक का प्रभार दिया गया है, उनमें सर्व श्री कैलाश चौधरी, धर्मेन्द्र शर्मा, माखन चौधरी, अखिलेश पाठक, कुश बैरागी, कैलाश राठौर, लालसिंह जामले तथा श्री अमिताभ पारे शामिल है।