रिश्वत के नोट चबाने वाले पटवारी की पत्नी तहसीलदार: मुंह से निकली नोटों की लुगदी की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी

1427

रिश्वत के नोट चबाने वाले पटवारी की पत्नी तहसीलदार: मुंह से निकली नोटों की लुगदी की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी

ध्यप्रदेश में इन दिनों पटवारी भर्ती पर बड़ा बवाल मचा हुआ है. इसी बीच कटनी के पटवारी गजेंद्र सिंह ने रिश्वत में 500 रुपए के 9 नोट पान की तरह चबा लिए. लोकायुक्त पुलिस ने मुंह से नोट निकालने की कोशिश की तो कांस्टेबल की उंगलिया चबा लीं.

पटवारी गजेंद्र ऐसे वैसे नहीं है. वे तहसीलदार पति हैं. पटवारी गजेंद्र की पत्नी साधना कुजूर तहसीलदार हैं. वह इस समय छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ तहसील की प्रभारी तहसीलदार हैं. ने उनसे संपर्क करके इस बात की पुष्टि की कि गजेंद्र उनके पति हैं. जब हमने उनसे सवाल किया कि क्या उन्हें उनके पति पर लगे आरोपों की जानकारी है? तो जवाब मिला है कि उन्हें जमानत मिल गई है. वे घर पर ही हैं. हालांकि तहसीलदार मैडम ने इस बात पर नाराजगी भी जाहिर की कि वे इस मसले पर उनसे क्यों बात कर रहे हैं?

लोकायुक्त के एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि हमारे पास आरोपी पटवारी के रिश्वत से जुड़े ऑडियो और वीडियो फुटेज हैं, जो कोर्ट में ये प्रमाणित करने के लिए काफी हैं कि पटवारी ने रिश्वत ली थी. उसके मुंह से निकली नोटों की लुगदी की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी. इसमें हमें सिर्फ ये प्रमाणित करना है कि उसके मुंह में फिनाप्थलीन मिला है. ये वो रसायन है जो रिश्वत के मामले में ट्रैप करने के लिए नोटों पर लगाया जाता है. जैसे ही व्यक्ति उस नोट को हाथ में लेता है, वो रसायन उसके हाथों में लग जाता है. फिर इसमें पानी डालने पर लाल रंग उतरने लगता है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के ट्रैप में फंसे किसी सरकारी मुलाजिम ने रिश्वत के नोटों को निगलने की कोशिश की हो. रिश्वत की रकम की पुष्टि के लिए आमतौर पर सभी भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसियां इसी रसायन का इस्तेमाल करती हैं. नोट लेने की पुष्टि के लिए आरोपी के हाथ में पानी डाला जाता है, यदि उसके हाथ से लाल रंग उतरता है ताे ये माना जाता है कि रिश्वत की रकम उसके हाथ पहुंची है.

Niger President Removed: तख्तापलट! सेना ने राष्ट्रपति बजौम को किया गिरफ्तार, देश की सीमाएं सील