पौड़ी जलाशय फूटा,खाली कराए गए 2 गांव, कई खेत पानी में डूबे

644

पौड़ी जलाशय फूटा,खाली कराए गए 2 गांव, कई खेत पानी में डूबे

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: दमोह जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। वहां जिले में तेंदू खेड़ा तहसील के पौड़ी जलाशय की मेढ़ आज सुबह 5:00 बजे फूट गई। इससे पौड़ी और जेतगढ़, दो गांव के बने मकान, खेत खलियान के साथ घर गृहस्थी का सामान भी पानी में डूब गया।

सूचना मिलते ही बचाव दल के साथ पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलाशय फूटने से ग्राम पौड़ी और जेतगढ़ दोनों ग्राम के कई घर पानी में डूब गए। खेत खलियान और किसानों की सामग्री भी तालाब के पानी में डूब गई। हालांकि प्रशासन ने तत्परता से कार्य कर दोनों गांव को खाली करा लिया है।

सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मौके पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।