कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे बाबूलाल मालवीय के पौत्र पवन मालवीय ने ली BJP की सदस्यता

885

कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे बाबूलाल मालवीय के पौत्र पवन मालवीय ने ली BJP की सदस्यता

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में मानवाधिकार परिषद स्टेट ज्वाइंट सेकेट्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री पवन मालवीय ने भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने श्री मालवीय को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।

श्री पवन मालवीय कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री, चार बार विधायक एवं पूर्व सांसद रहे स्व. बाबूलाल मालवीय के पौत्र एवं देवास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रहे स्व. श्याम मालवीय के पुत्र है।