Pawn Rental Cars : किराए से कारें लेकर उन्हें गिरवी रखने वाला गिरफ्तार, 60 लाख की 7 कारें जब्त!

452

Pawn Rental Cars : किराए से कारें लेकर उन्हें गिरवी रखने वाला गिरफ्तार, 60 लाख की 7 कारें जब्त!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : महंगी कारों के मालिकों से उनकी कार किराए पर लेकर उसे गिरवी रखने वाले बदमाश को गिरफ्तार करने में पुलिस कों सफलता मिली। एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि फरियादी बाबर पिता समद खान निवासी मनावर व अन्य लोगों ने मनावर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अकलीम खां उनकी कारों को किराए का लालच देकर ले जाता था। बाद में धोखे से उनकी कारों को गिरवी रख देता।

WhatsApp Image 2025 07 17 at 17.56.54

इस प्रकार आरोपी ने मनावर की चार, सिंघाना की एक और खरगोन की दो कारों को किराए पर ले गया और उन्हें दूसरी जगह पर गिरवी रख दिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए धार एसपी के निर्देश पर एसडीओपी बेनीवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस ने अकलीम खाँ पिता भूरे खाँ निवासी मनावर को गिरफ्तार कर रिमांड में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपी के बताए स्थानों से ₹60 लाख कीमत की 7 कारें जब्त की गई। इनमें आर्टिगा कार, वेगन-आर, इको, बोलेरो पिक-अप तथा स्विफ्ट कारें शामिल हैं। आरोपी को पकड़ने में टीआई ईश्वरसिंह चौहान, एसआई मनोज पाटीदार, आरक्षक ललित कुमरावत, सचिन सोनेर, राहुल सोलंकी आदि का योगदान सराहनीय रहा।