PCC Executive Announcement Postpones Again: हरियाणा विधान सभा चुनाव नतीजों के कारण जीतू पटवारी की टीम की घोषणा फिर टली, कार्यकारिणी में 45 साल के होंगे पदाधिकारी
भोपाल:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की नई टीम के गठन का मामला फिर टल गया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मामला होल्ड हो गया है। इस बीच पटवारी दो-तीन बार दिल्ली जा चुके है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई घोषणा नहीं हो पाई है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को लेकर प्रदेश के नेताओं की रजामंदी के बाद दिल्ली में भी सहमति मिल चुकी है। मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी में अब शामिल किए जाने वाले पदाधिकारियों की औसत उम्र 45 साल होगी। पीसीसी की टीम में पैतीस से पचपन साल तक के नेताओं को मौका मिलेगा। तकनीकी फ्रेडली कार्यकर्ताओं को खास जिम्मेदारी दी जाएगी।
बता दे कि 12 अक्टूबर को जीतू पटवारी को अध्यक्ष बने 301 दिन हो चुके है। पिछले साल सोलह दिसंबर को जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। साढ़े नौ महीने से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी जीतू की टीम घोषित नहीं हो पाई है। जीतू पटवारी की कोशिश थी कि तीन सौ दिन पूरे होंने के पहले ही नई कार्यकारिणी घोषित हो जाए इसके लिए वे दो-तीन बार दिल्ली चक्कर भी लगा चुके है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी जिस फार्मूले पर बनना है उसमें सामान्य वर्ग को केवल तीस फीसदी पद ही मिलेंगे। एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं के लिए सत्तर फीसदी पद आरक्षित किए जाएंगे।पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की तुलना में जीतू पटवारी की टीम बहुत छोटी होगी। इस लिहाज से हर वर्ग के नेताओं के नामों पर मंथन करके नाम फाइनल किए गए है।
जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि जयपुर अधिवेशन में तय रणनीति के अनुसार मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन होना है। इसमें पचास वर्ष से कम उम्र के पचास प्रतिशत पदाधिकारी होंगे। एससी, एसटी, ओबीसी को सत्तर फीसदी मौका दिया जाएगा तथा महिलाओं की भागीदारी 25 फीसदी होगी। अभी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पास प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की नई सूची तैयार है। वे जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।