PCC Executive Committee: दिल्ली में PCC कार्यकारिणी को लेकर चल रहा अंतिम दौर का मंथन

148

PCC Executive Committee: दिल्ली में PCC कार्यकारिणी को लेकर चल रहा अंतिम दौर का मंथन

 

भोपाल: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी दो दिन से दिल्ली में डटे हुए हैं। इस दौरान उनकी एआईसीसी के कई नेताओं से मुलाकात हुई। उनके दिल्ली दौरे को मध्य प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी जनवरी में भंग की गई थी, तब से नेताओं में एक राय नहीं होने के कारण इसका गठन नहीं हो सका है। अब इसके गठन को लेकर सभी अड़चन लगभग खत्म हो गई हैं।

बताया जाता है कि जीतू पटवारी की मुलाकात संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल से हुई। इस मुलाकात में प्रदेश कांग्रेस कार्याकारिणी को लेकर अंतिम रूप दिया गया है। जिसमें करीब 80 से 100 लोगों के नाम पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, अरुण यादव के समर्थकों को भी जगह दिए जाने पर सहमति बनी है। पटवारी की कार्यकारिणी में युवाओं की संख्या ज्यादा होगी। जिन्हें महामंत्री और सचिव का पद दिया जाएगा। सीनियर नेताओं को उपाध्यक्ष बनाया जाएगा। कुछ नाम एआईसीसी ने भी इसमें सीधे जोड़ें हैं। इन सभी के नामों पर चर्चा हो चुकी है। सभी नामों पर एक बार और जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस के बाकी नेताओं से चर्चा कर, फाइनल लिस्ट एआईसीसी को भेजेगें। जिस पर मुहर लगने की संभावना है।