PCC Executive Meeting: 10 जनवरी को जुटेंगे भोपाल में प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता, 25 के प्रदर्शन को लेकर सौंपी जाएंगी जिम्मेदारी
भोपाल: बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस की होने वाली सभा को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक दस जनवरी को होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गजों को भी बुलाया गया है। इनके अलावा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस के सभी सह प्रभारी भी मौजूद रहेंगे।
देश भर में कांग्रेस इन दिनों जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान चला रही है। इस अभियान का समापन महू में होगा। यहां पर होने वाली सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। इस आयोजन से पहले मध्य प्रदेश के हर ब्लॉक में कांग्रेस पदयात्राएं निकालेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी इंदौर जिले के सांवेर ब्लॉक में इस यात्रा में शामिल होंगे।
इधर दस जनवरी को होने वाली बैठक का पूरा फोकस महू में 25 जनवरी को होने वाली सभा को लेकर रहेगा। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों को इस आयोजन से जुड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वहीं इस अभियान के दौरान हो रही पदयात्राओं को लेकर भी बातचीत होगी। कांग्रेस की इस बैठक में महू की सभा में एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का टारगेट तय किया जा सकता है।