PCC MP: 9 महीने पहले भंग प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अब जल्द हो सकता है एलान
भोपाल: नौ महीने पहले भंग हुई प्रदेश कांग्रेस कमेटी का ऐलान अब जल्द हो सकता है । एक दो दिन में आईसीसी जीतू पटवारी की टीम का घोषणा कर सकती है जिसमें करीब सवा सौ नेताओं और कार्यकतार्ओं को जगह मिल सकती है।
सूत्रों की मानी जाए तो प्रदेश कांग्रेस के सभी नेताओं की सहमति के बाद आईसीसी में कार्यकारिणी को हरी झंडी दे दी है लेकिन अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है। बताया जाता है कि हर संभाग से एक सीनियर लीडर को प्रदेश कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया जाएगा इनके अलावा भी करीब एक दर्जन और उपाध्यक्ष बनाए जाएंगे। इस तरह उपाध्यक्षों की संख्या डेढ़ से दो दर्जन के बीच हो सकती है वही महासचिव की संख्या 50 के आसपास हो सकती है । इस बार महासचिव बनाए जाने में उम्र का भी ध्यान रखा जाएगा 50 वर्ष तक के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को भी प्रदेश महासचिव का पद मिलेगा वही 50 से ज्यादा प्रदेश सचिव भी बनाए जाएंगे। महिलाओं को भी पीसीसी में तीस फीसदी से अधिक स्थान दिए जाएंगे। वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एलान हो सकता है।
गौरतलब कि हरियाणा चुनाव के नतीजों के चलते कार्यकारिणी की घोषणा अटकी थी अब इसे जल्द घोषित किया जाएगा।