Peace Conference in Indore:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्य तिथि पर शांति सम्मेलन का आयोजन किया गया

नेशनल पीस मूवमेंट (एनपीएम) रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के सहयोग  से आयोजित

330
https://mediawala.in/cm-dr-mohan-yadav-inaugurated-the-newly-constructed-council-auditorium-of-indore-municipal-corporation-announced-to-give-rs-50-crore/

Peace Conference in Indore:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्य तिथि पर शांति सम्मेलन का आयोजन किया गया

‘वर्तमान भारतीय परिदृश्य में गांधीवादी अर्थशास्त्र’

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्य तिथि पर नेशनल पीस मूवमेंट (एनपीएम) रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के सहयोग  से  शांति सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन 30 जनवरी 2024 को सुबह 9.30 बजे शुरू होगा और दोपहर 2.00 बजे समाप्त हुआ। सम्मेलन का स्थान SOPA कॉन्फ्रेंस हॉल था।
राष्ट्रीय शांति आंदोलन (एनपीएम) की मीडिया  प्रभारी डॉ. निहार गीते ने बताया कि 150 लोगों ने सम्मेलन में भाग लिया, जिनमें सामाजिक कार्यकर्ता, हाई स्कूल के छात्र, शिक्षक, शहर के 5 रोटरी क्लबों के सदस्यों के अलावा नागदा, देवास और सोनकच्छ के रोटरी क्लबों के सदस्य शामिल थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ गांधीजी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ से हुआ।उदघाटन सत्र में प्रमख वक्ता के रूप में उपस्थित गांधीवादी विद्वान डिजाइन शिक्षाविद् प्रो. कीर्ति त्रिवेदी ‘शांति की आवाजों को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता’ पर बोलते हुए कहा,  ”महात्मा गाँधी ने लोगों को जोड़ा। उनका मानना था कि संस्कृतियों के मिलाप से सभ्यता आगे बढ़ती है। परिवर्तन कितने भी आएं मानवता हमेशा बनी रहेगी।“
के सी कॉलेज मुम्बई से डॉ. श्याम पाखरे, ‘वर्तमान भारतीय परिदृश्य में गांधीवादी अर्थशास्त्र’ की प्रासंगिकता विषय पर बात की। उन्होंने कहा,
“गाँधी का अर्थशास्त्र नैतिक मूल्यों पर आधारित था।हम जब अर्थशास्त्र की बात करते हैं तो वह सिर्फ शेयर मार्केट G D P या निफ्टी नहीं। अर्थशास्त्र परिवारों का भी होता है जिसे महिलाएं चलाती हैं,कम ज्यादा में संतुलन बनाते हुए । गाँधी जी कहते थे प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत की सामग्री प्रकृति देती है परंतु स्वार्थ पूर्ति की नहीं। जो राष्ट्र खुशहाल होगा वही सच्चा अर्थशास्त्र निर्मित करेगा।”

CM डॉ.मोहन यादव ने इंदौर नगर निगम के नवनिर्मित परिषद सभागृह का शुभारंभ किया,50 करोड़ रूपये देने की घोषणा की 
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 की गवर्नर रोटेरियन रितु ग्रोवर ने समग्र शांति को बढ़ावा देने में रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के योगदान पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि रोटरी अपने कार्यों के माध्यम से लोगोँ को एकत्र करके उनमें अहिंसा की भावना जागृत करता है। विश्व में रोटरी का सेवा चक्र चौबीसों घंटे चलता रहता है। सम्मेलन की एक विशेषता थी कि इसमें इंदौर के विभिन्न स्कूलों से 50हाईस्कूल विद्यार्थी शामिल हए तथा उनके द्वारा और उनमें से 5 विद्यार्थियों ने शांति व  सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए अपने रचनात्मक विचार साझा किए गए। केरलिया समाजम पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा अपने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण एनपीएम की अध्यक्ष डॉ. संगीता जैन ने दिया, आभार उपाध्यक्ष श्रीमती ऐनी पवार व डॉ रेणु सिंह  ने  माना  तथा  संचालन रो. नीतू जोशी  व डॉ ललिता शर्मा ने किया।

Mediawala – 1 केंद्रीय बजट – 2024 :70% पीएम आवास महिलाओं को मिले