Peacocks Died Due to Heat : इंदौर में गर्मी से 35 से ज्यादा मोरों की मौत, बढ़ता तापमान और पानी की कमी ने छीनी वन्यजीवों की सांसें!

538

Peacocks Died Due to Heat : इंदौर में गर्मी से 35 से ज्यादा मोरों की मौत, बढ़ता तापमान और पानी की कमी ने छीनी वन्यजीवों की सांसें!

इनमें कालिंदी कुंज, रालामंडल और चिड़ियाघर के पीछे के इलाके प्रमुख हैं, जहां मोर मृत मिले

Indore : अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही भीषण गर्मी का कहर इंसानों के साथ-साथ वन्यजीवों पर भी भारी पड़ रहा है। शहर में तेज़ गर्मी के कारण बढ़ते तापमान से मोरों की मौत होने की चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई। जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों में इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 35 मोरों की मौत हुई। इनमें कालिंदी कुंज, रालामंडल और चिड़ियाघर के पीछे के इलाके प्रमुख हैं।

वन विभाग और स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों के अनुसार, यह मौतें हीट स्ट्रोक और पानी की कमी के चलते हुई हैं। रालामंडल अभयारण्य, जो मोरों की प्राकृतिक शरणस्थली मानी जाती है, वहां भी मोर मृत हैं। कलिंदी कुंज और आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों ने सूखे पड़े पानी के स्रोतों और बेजान पड़े मोरों की जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार बढ़ता तापमान, पेड़ों की कटाई और जलस्रोतों का सूखना वन्यजीवों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। मोर जैसे पक्षियों को पर्याप्त छांव और पानी नहीं मिलने से उनकी जान पर बन आई। वन विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास पानी के पात्र रखें और वन्यजीवों की सहायता करें। साथ ही विभाग की ओर से कुछ क्षेत्रों में जलपात्र और शेड लगाने का कार्य शुरू किया गया है।

गर्मी का यह बढ़ता कहर चेतावनी है कि पर्यावरण संरक्षण अब विकल्प नहीं, बल्कि आवश्यकता बन चुका है। समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो नुकसान और भी गंभीर हो सकता है। मोरों के अलावा जंगल के अंदरूनी इलाकों में और भी कई जानवरों की पानी नहीं मिलने और तापमान बढ़ने से मरने की सूचना है।