Peethampur Incident: जयस के आंदोलन के बाद पीथमपुर में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज,मृतकों के परिजनों को 8-8 लाख रूपए की सहायता प्रदान

337

Peethampur Incident: जयस के आंदोलन के बाद पीथमपुर में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज,मृतकों के परिजनों को 8-8 लाख रूपए की सहायता प्रदान

धार: धार मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर पिथमपुर में तीन मजदूरों की मृत्यु के बाद जयस द्वारा किए गए आंदोलन के बाद प्रशासन ने कंपनी प्रबंधन नंद किशोर गुप्ता निवासी सागर श्री लुब्रीकेट कंपनी सेक्टर 3 पीथमपुर के खिलाफ धारा 304 ए भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा कंपनी प्रबंधन की ओर से मृतकों के परिजनों को 8-8 लाख रूपए के चेक भी प्रदान किए गए है। इधर कलेक्टर ने रेडक्रॉस से मृतकों को एक एक लाख की आर्थिक सहायता राशि भी स्वीकृत की है। जैसे ही मृतको के पोस्टमार्टम लेकर शव इंदौर निकले तभी परिजनों एवं जयस के कार्यकर्ताओं ने शव को सोमवार रात को कंपनी के सामने रखकर धरना दिया एवं मुआवजे की मांग की गई थी। दरअसल रविवार 7 सितम्बर को जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई थी। वहीं संगठन के लोगों का कहना था कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया। वहीं पुलिस ने भी कंपनी मैनेजमेंट के खिलाफ प्राथमिक तौर पर एफआईआर की गई है। वहीं जिला प्रशासन की समझाइश के बाद करीब 2 बजे रात को धरना समाप्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात था।

वहीं इस संबंध में एसडीएम पीथमपुर सलोनी अग्रवाल ने बताया कि सागर ऑइल लुब्रीकेंट में कल एक घटना घटी थी जिसमें टैंक की सफाई करते समय तीन श्रमिकों की दुखद मृत्यु हो गई थी। जिला प्रशासन की सारी संवेदना मृतक के परिजनों के साथ है। इसमें कोशिश करते हुए तात्कालिक रूप से राहत राशि कंपनी मैनेजमेंट की ओर से प्रत्येक परिवार को 8 लाख रुपए की चेक दिया जा रहा है। इसके अलावा 20 हजार रुपए अंत्येष्टि के रूप में मैनेजमेंट की ओर से दिया जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से रेडक्रॉस से एक लाख रूपए की सहायता राशि दी जा रही है। कलेक्टर साहब के द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए है। जो निष्पक्ष जांच की जाएगी। पुलिस के द्वारा प्राथमिक तौर पर एफआईआर की गई है।