Pench National Park: सड़क पार करते बाघिन के साथ दिखे 2 शावक

पर्यटक रोमांचित, नजारे को किया कैद

1337
Pench National Park: सड़क पार करते बाघिन के साथ दिखे 2 शावक

Pench National Park: सड़क पार करते बाघिन के साथ दिखे 2 शावक

Seoni MP : एमपी के सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क में इन दिनों पर्यटकों को बाघो का दीदार आसानी से हो रहा है।कभी पर्यटकों को बाघ सड़क पार करते हुये दिख रहा है,तो कभी बाघिन अपने शावको के साथ दिख रही है,इसके अलावा पर्यटकों को तेंदुआ सहित अन्य वन प्राणी भी असानी से नजर आ रहे हैंं।

आज पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान सड़क पार करते बाघिन के साथ 2 शावको के करीब से दीदार हुये, जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो गये और उन्होंने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

Pench National Park

पर्यटकों द्वारा बनाया हुआ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पेंच पार्क नेशनल पार्क में सफारी का खुशनुमा माहौल होने के कारण इन दिनों जंगल की सैर करने बडी संख्या में पर्यटक पेंच पार्क पहुंच रहे हैंं।पर्यटकों को वन प्राणी असानी से नजर आ रहे हैंं।पेंच नेशनल पार्क में लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है।

Also Read: EOW Trap: पंचायत सचिव के दो जिलों में आवासों पर छापा, लाखों की अघोषित संपत्ति का पता लगा