Pench Tiger Reserve Seoni: बाघिन शावकों के साथ अठखेलियां करते कैमरे में कैद वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

944

Pench Tiger Reserve Seoni: बाघिन शावकों के साथ अठखेलियां करते कैमरे में कैद

Seoni; एमपी के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के कोर के साथ बफर क्षेत्र में बाघ-बाघिन व शावक पर्यटकों को आसानी से नजर आ रहे हैं। पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को तेलिया बाघिन तीन शावकों के साथ अठखेलियां करते खवासा बफर क्षेत्र में नजर आई।

इस दौरान पर्यटक काफी देर तक शावकों को निहारते रहे।पर्यटक शावकों को बाघिन के साथ और पोखर में एक साथ पानी पीने के अलावा जंगल में आराम फरमाते देख रोमांचित हुए।

पर्यटकों ने शावकों के अटखेलियां करते इस मनोहारी दृश्य को कैमरे में कैद किया।बाघ पानी पीते,आराम करते और फिर चौकन्ने होकर इधर-उधर घूमते पर्यटकों को नजर आये।

पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा बफर क्षेत्र में तीन शावकों के साथ तेलिया बाघिन को सड़क पार करने व पानी पीने के पल को गाइड व नेचरालिस्ट इमरान खान ने कैमरे में कैद किया जिसका विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

बाघिन के साथ दिखाई दिए तीन शावक 7 से 8 माह के बताए जा रहे हैं।गाइड ने बताया है कि करीब 3 घंटे तक शावक पर्यटक को नजर आए।