Pench Tiger Reserve Seoni: एक साथ घूमते दिखे हाथी और बाघिन, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया नजारा

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

1069

Seoni MP: ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि हिंसक वन्य प्राणी बाघ और हाथी एक साथ जंगल में घूमते दिखाई दें, लेकिन मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी पर गए पर्यटकों को यह नजारा देखने मिला है।

यहां की लंगड़ी बाघिन के साथ हाथी को घूमता देख पर्यटक रोमांच से भर गए।इस दुर्लभ पल को पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया। हाथी और बाघिन के एक साथ घूमने के दौरान बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

WhatsApp Image 2022 06 28 at 8.47.14 PM

पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट से सफारी पर गए कुछ सैलानियों को अलीकट्टा क्षेत्र में लंगड़ी वाली बाघिन एक हाथी के साथ घूमते दिखाई दी।

करीब 10 मिनट तक बाघिन और हाथी एक साथ घूमते रहे। पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट से बड़ी संख्या में सैलानी सफारी पर जा रहे हैं। सैलानियों को बाघ के अलावा अन्य वन्य प्राणियों के दीदार हो रहे हैं।

इससे सैलानी काफी खुश व रोमांचित नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों वर्षा होने से पार्क के नजारे और खूबसूरत हो गए हैं, जिन्हें देखने से सैलानियों को काफी सुकून मिल रहा है।