Pending Demand of Pensioners: प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन उज्जैन ने CM के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर उज्जैन को सौंपा

1924

Pending Demand of Pensioners: प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन उज्जैन ने CM के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर उज्जैन को सौंपा

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन जिला उज्जैन ने मध्यप्रदेश सरकार के पेंशनर्स की लंबित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन दिनांक- 10 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कलेक्टर उज्जैन को कोठी पैलेस उज्जैन स्थित प्रशासनिक संकुल पर अशोक दुबे जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा गया।

इस ज्ञापन में पेंशनर्स के लंबी अवधि से लंबित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं पर माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण करते हुए निराकरण करने हेतु अनुरोध किया गया। जिसमें प्रमुखत: मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 (6) विलोपित करने, मंहगाई राहत 4 प्रतिशत स्वीकृति, निशुल्क स्वास्थ्य योजना, विभिन्न अवधि का लंबित मंहगाई राहत का एरियर का भुगतान, 30जून एवं 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त को एक वेतन-वृद्धि का लाभ दिया जाने का उल्लेख किया जायेगा।

WhatsApp Image 2024 01 10 at 6.55.54 PM 1

मध्यप्रदेश विधुत पेंशनर्स पेंशनर्स एसोसिएशन उज्जैन ने श्री दिनेश सोलंकी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन जिला उज्जैन, विधुत पेंशनर्स एसोसिएशन उज्जैन एवं दुग्ध संघ उज्जैन तथा भारतीय मजदूर संघ उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में यह ज्ञापन कार्यवाही संपादित की गई।

श्री अशोक दुबे जिला अध्यक्ष, राजहंस गायकवाड़, विजयकुमार मंडलोई , रामदयाल शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष, महेशकांत व्यास, महेश उपाध्याय, प्यारेलाल पालीवाल,दिनेशकुमार व्यास, मंजुलता भाटी, आनंदी मौर्य, सत्यपाल सिंह सिकरवार, शोभा पाठक, आभा श्रीवास्तव,सविता श्रीवास्तव, अरूणेश्वरी गौतम, पुष्पलता व्यास,रेखा भटनागर, हुकुमचंद्र परमार, सेजमल कछवाय, आर.एस.राजपूत, सुधीर काले, योगेश गंगराड़े, मोहम्मदअली खान, राणाप्रताप सिंह तोमर, दिनेश सोलंकी, प्रेमनारायण महाजन, शमशेर सिंह तोमर, सुरेश भारद्वाज, सुमेर सिंह यादव, विधुत पेंशनर्स एसोसिएशन उज्जैन से अभय जैन, चंद्रकांत महाकाल,आर.के.चेलावत, वन पेंशनर समिति उज्जैन से यशवर्धन टेलर, रामप्रसाद चौधरी,एच.पी.सोनी, संतोष विजय सक्सेना,दुग्ध संघ उज्जैन से आर.सुकुमारन नायर तथा भारतीय मजदूर संघ उज्जैन से सतीश शर्मा की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
यह जानकारी डॉ स्वामी नाथ पांडेय मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई है।