Pending Result Issue : नेता प्रतिपक्ष ने प्रतियोगी परीक्षाओं के रुके रिजल्ट का मुद्दा उठाया!

उमंग सिंघार ने CM को पत्र लिखा, 'एक्स' पर उनकी पोस्ट पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं!

842

Pending Result Issue : नेता प्रतिपक्ष ने प्रतियोगी परीक्षाओं के रुके रिजल्ट का मुद्दा उठाया!

Bhopal : मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लंबित रिजल्ट का मुद्दा उठाकर एक बार फिर बेरोजगार युवाओं की भावनाओं को कुरेद दिया। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करके सरकार से कई परीक्षाओं के रुके रिजल्ट जल्द घोषित करने की मांग की। पोस्ट के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को लिखा पत्र भी पोस्ट किया है।

उमंग सिंघार ने अपनी पोस्ट में लिखा :

मुख्यमंत्री श्री @CMMadhyaPradesh जी

आपकी सरकार ने वर्षों से परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं किए है। इसमें ESB द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा परीक्षाएं ली गई जिनके परिणाम लंबित है। इन परीक्षाओं में कई सारी महत्वपूर्ण परीक्षा #MPPSC, #पटवारी, संविदा वर्ग 2, वन रक्षक, पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा, IBPS, ATMA, SC-ST वर्ग के वेटिंग पद क्लियर करने से लेकर परीक्षा, परिणाम, नियुक्ति सब लंबित पड़ा हैं।

सरकार द्वारा रिजल्ट घोषित न करने से अभ्यर्थियों का मनोबल पूरी तरह टूट चुका है, प्रदेश के युवा हताश है, अभ्यर्थियों को इन परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और घोटाले की आशंका है।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है की जल्द से जल्द लंबित परीक्षाओं के परिणाम, नियुक्ति और रिक्त पद भरे जाए ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार का अवसर मिले।

सिंघार की पोस्ट पर प्रतिक्रियाएं

नेता प्रतिपक्ष की इस पोस्ट पर कई बेरोजगार युवाओं ने कमेंट करके होनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूज़र ने लिखा ‘चलो विपक्ष से कोई तो नेता है जिनको बेरोजगार यूवाओ की आवाज सुनाई दी! सरकार बदल गई, सीएम बदल गया लेकिन युवाओं का शोषण बंद नहीं हुआ!! एक यूज़र ने लिखा ‘बहुत बहुत आभार आपका जो इतने कांग्रेसियों के बीच आप जागे!’ अन्य यूज़र का कमेंट है ’87/13 फार्मूला से अच्छा रिजल्ट घोषित ही न करे। उन 13% ने क्या अपराध किया है कि ओबीसी 27% आरक्षण की वजह से रिजल्ट नहीं आ रहा है! कोर्ट नया बहाना बनाकर सुनवाई टाल रही है विपक्ष इस मामले पर चुप है। 27% से या तो सरकार स्टे हटवाये या समाप्त कर 100% पर रिजल्ट दे!

एक यूज़र ने लिखा ‘धन्यवाद माननीय हम लोगों का मुद्दा उठाने के लिए , हमें विश्वास है कि आपके प्रयासों से ये जल्द ही संभव हो सकेगा। यदि सरकार द्वारा इस विषय में सकारात्मक कदम जल्दी नहीं उठाए गए तो हम सब छात्र सड़कों पर उतरकर सत्याग्रह करेंगे। एक प्रतिक्रिया है ‘धन्यवाद @UmangSinghar जी आपका युवाओं की समस्या पर सरकार का ध्यान केंद्रित करवाने के लिए।