
Pensioner’s Annoyed: मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो MP के साढ़े 4 लाख पेंशनर्स नवंबर माह में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे
भोपाल: Pensioners Demands: मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो MP के 4.5 लाख पेंशनर्स नवंबर माह में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे
पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन भोपाल शाखा की बैठक श्री गणेश जोशी संरक्षक ,श्री अमोद सक्सेना प्रांतीय अध्यक्ष तथा सुरेश शर्मा जिला अध्यक्ष भोपाल की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में राज्य शासन की प्रदेश के पेंशनर्स के प्रति भेदभाव पूर्ण नीति उपेक्षा के विरोध में रोष प्रकट किया गया.
पेंशनर संगठन ने राज्य सरकार द्वारा 2019 के बाद कोविड पीरियड को छोड़कर 57 महीने का महंगाई राहत का एरियर, 2%शेष महंगाई राहत 1 जनवरी 2025 से, छठे वेतनमान का 32 माह तथा सातवे वेतनमान का 27 माह के एरियर अतिशीघ्र भुगतान आदेश जारी करने की मांग की.
सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष श्री सक्सेना, संरक्षक श्री गणेश जोशी, जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि मांगो का निराकरण नहीं होता है तो प्रदेश की 4.5 लाख पेंशनर्स नवंबर माह में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। प्रथम चरण अक्टूबर में दो दिवसीय भूख हड़ताल की जाएगी.
अपने सम्बोधन में श्री अनिल खरहे, श्री प्रमोद सिंघल द्वारा धारा 49 का विरोध किया. नाराजगी व्यक्त की।





