पेंशनर्स एसोसिएशन ने 5 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रभावी रैली निकाल ज्ञापन सौपा

789

पेंशनर्स एसोसिएशन ने 5 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रभावी रैली निकाल ज्ञापन सौपा

Khargone: खरगोन में पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रभावी रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम शिवराजसिंह चौहान के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौपा। बढे मंहगाई भत्ते, सातवें वेतनमान का एरियर, आयुष्मान योजना का लाभ सहित 5 सूत्रीय मांग को लेकर सडक पर ऊतरे. अब सरकार से आरपार की लडाई का मन बना लिया है।

जिला अध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार की अगुवाई में पिछले पांच दिनो से चरणबद्ध आन्दोलन कर रहे जिले भर के Pensioners ने सरकार से अपनी मांग पूरी करने की गुहार लगाई है। पेंशनर्स का कहना था की लंबे समय से सरकार से मांग की जा रही है अगर सुनवाई नही हुई तो बुजुर्ग पेंशनर्स सडक पर ऊतरकर अपने हक के लिये आन्दोलन करेगे।
रैली के बाद स्थानीय गायत्री मंदिर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम अंतराष्ट्रीय ब्रिज स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधत्व कर मेडल जीतने वाली रायबिड़पुरा की बेटियां कल्पना और विद्या का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष पुरोहित, शशिकांत शर्मा, संजय पारासर, अंशुल भालसे का भी सम्मान किया गया।