Pensioners Day: भोपाल में 75 वर्ष एवं अधिक आयु के पेंशनरों को किया सम्मानित
भोपाल: पेंशन भोगी स्वर्गीय श्री डी.एस. नाकारा के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बाई वी चंद्रचूड़ ने दिनांक 17 दिसंबर 1982 को दिए गए ऐतिहासिक निर्णय को याद कर पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर सैकड़ो पेंशनरों ने भोपाल के अंबेडकर पार्क में स्वर्गीय श्री डी एस नाकारा को कृतज्ञता के साथ याद किया ।
42 वा राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस के मुख्य अतिथि जस्टिस ए एन एस श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में सभी ऊर्जावान पेंशनरों को संगठित रहने का आह्वान किया एवं संगठन को भरपूर आर्थिक मदद करने की अपील की । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पदाधिकारी संतोष ठाकुर ने किया।
संगठन के भोपाल के अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में किए गए आयोजन में पेंशनर हित में किया जा रहे प्रयासों एवं संगठन द्वारा दायर याचिकाओं पर सैकड़ो पेंशनरों ने संतोष व्यक्त किया एवं संगठन को हर संभव मदद करने का संकल्प लिया ।
आयोजन में संगठन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी एवं प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने 75 वर्ष एवं अधिक आयु के 50 पेंशनरों को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। आमोद सक्सेना ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश पेंशनरों की लगातार उपेक्षा के कारण मजबूरी में उच्च न्यायालय में तीन याचिकाएं दायर की गई है जिसके परिणाम पेंशनरों के हित में आएंगे।
संगठन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी ने उपस्थित पेंशनरों को सरकार की उपेक्षित नीतियों के विरुद्ध एकजुट होकर बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की।
प्रमोद कुमार सिंघल, हरेंद्र तिवारी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष शंभू नाथ मुखर्जी, रामगोपाल माथुर, शैलेंद्र श्रीवास्तव एवं सलीम खान ने उपस्थित पेंशनरो का आभार व्यक्त किया। बैरसिया के अध्यक्ष हरि बल्लभ शर्मा भेल के अध्यक्ष पी एन उपाध्याय, राजेंद्र नायक आर एस यादव, किशन सिंह यादव ने सभा को संबोधित किया।