Pensioners Day: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनायगा

1266

Pensioners Day: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनायगा

भोपाल: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाया जाएगा। इस दिन में दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक अंबेडकर पार्क, लिंक रोड क्रमांक 2, सेकंड स्टॉप भोपाल में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में दक्षिण पश्चिम भोपाल से विधायक श्री भगवान दास सबनानी, कलेक्टर भोपाल, संचालक पेंशन, सिविल सर्जन भोपाल एवं बैंक प्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है।

एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष आमोद सक्सेना ने बताया कि उक्त आयोजन में संगठन के 75 या उससे ऊपर आयु के पेंशनर सदस्य को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त माननीय न्यायाधीश, अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ पेंशनर्स को सम्मानित करेंगे।

आयोजन में उपाध्यक्ष शंभूनाथ मुखर्जी, सचिव रामगोपाल माथुर, कोषाध्यक्ष संतोष ठाकुर, संयुक्त सचिव माधुरी दीक्षित, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अब्दुल सलीम खान सहित बड़ी संख्या में पेंशनर पदाधिकारी भाग लेंगे।

Inauguration of Ram Temple: अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक, राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे ये सितारे