Pensioners Day: भोपाल में वरिष्ठ पेंशनर्स का सम्मान
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेंशनर दिवस के अवसर पर पेंशनर्स का सम्मान किया गया। स्थानीय नीलम पार्क जहांगीराबाद भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में अनेक संगठनों सहित सैकड़ों पेंशनरों ने भाग लिया ।
पेंशनर्स दिवस पर 80 वर्ष एवं उससे ऊपर की आयु के वरिष्ठ पेंशनर में डी.एस. मुके (97 वर्ष) देवी शरण (94 वर्ष) सहित अब्दुल सत्तार खान, अब्दुल हमीद खान, डॉ0 सुरेश श्रीवास्तव, आर.बी. श्रोत्रिय, श्रीमती ई फेलोज, जे.सी. पंत ओमप्रकाश बुधौलिया सहित 25 वरिष्ठ पेंशनर को प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी, विद्युत हित रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, एल.एन. कैलासिया एवं जिला शाखा अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने शाल श्रीफल देकर पुष्पमाला से सम्मानित किया एवं उनके दीर्घायु होने की कामना की ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद पप्पू विलास भी विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम में विद्युत हित रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय संयोजिका रामरती यादव, स्टेट पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी के सचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना, रिटायर्ड रेंजर्स के गोपाल सक्सेना, राजपत्रित पेंशनर्स के अध्यक्ष अमर सिंह परमार, डिप्लोमा इंजीनियर्स के प्रांताध्यक्ष सुरेंद्र करनजगावकर, प्राध्यापक पेंशनर संघ के प्रांताध्यक्ष नीरज अग्निहोत्री के साथ ही पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला पदाधिकारी एम. पी. नेमा, एस. शुक्ला, शैलेंद्र श्रीवास्तव, टी.एस. अहिरवार, ओ.पी. पंथी, संतोष ठाकुर, क्लारा जाॅन, आनंद पांडे, माधुरी दीक्षित, आर. जी. माथुर, पी.एन. उपाध्याय, हरि बल्लभ शर्मा, राजेंद्र सिंह रघुवंशी, मोहन चंदेल, शोभना अर्गल, सलीम खान, अशोक मखीजानी, लखनलाल नेमा आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया एवं उपस्थित सभी पेंशनर्स संगठनों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शीघ्र प्रभावी आंदोलन करने का निर्णय लिया ।