
Pensioners Demands: पेंशनरों ने जुलाई 25 से मांगा 3% DR, MP को छोड़ सभी पुनर्गठित राज्यों ने किया 58%
भोपाल: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने प्रदेश के मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव वित्त को पत्र लिखकर जुलाई 25 से 3% डी आर की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2000 में पुनर्गठित राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार एवं झारखंड ने पेंशनरों का महंगाई राहत बढ़कर 58% कर दिया है। सक्सेना ने कहा कि शीघ्र आदेश जारी कर पेंशनरों के प्रति सरकार अपनी संवेदना प्रकट करें।
संगठन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी ने कहा कि सरकार पेंशनर को समानता के अधिकार से वंचित नहीं कर सकती है। सरकार को महंगाई से त्रस्त प्रदेश के पेंशनरों को लंबित महंगाई राहत के आदेश शीघ्र जारी करना चाहिए। जोशी ने कहा की इसके लिए 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस सबसे अच्छा दिन होगा।
भोपाल जिले के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि पेंशनरों का आर्थिक शोषण करते 25 वर्ष हो गए हैं और कितने समय तक सरकार द्वारा शोषण किया जाएगा, स्पष्ट करें। शर्मा ने आरोप लगाया कि वृद्ध पेंशनरों के संवैधानिक अधिकारों के प्रति सरकार संवेदनशील नहीं है।





