Pensioners Ignored: पेंशनर्स की लगातार उपेक्षा का आरोप,MP के पेंशनर्स 8% पीछे!

1418

Pensioners Ignored: पेंशनर्स की लगातार उपेक्षा का आरोप,MP के पेंशनर्स 8% पीछे!

 

भोपाल: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी एवं प्रांताध्यक्ष आमोद सक्सेना ने केंद्र सरकार के समान महंगाई राहत का भुगतान नहीं करने के कारण सरकार पर प्रदेश के पेंशनर्स की लगातार उपेक्षा का आरोप लगाया है ।

जोशी ने बताया कि अभी हाल ही में हुए विधानसभा निर्वाचन के दौरान सरकार ने निर्वाचन आयोग से 1 जुलाई 23 से 4% महंगाई भत्ते की मांगी गई अनुमति दिखावा मात्र थी, क्योंकि निर्वाचन हुए लगभग 4 माह व्यतीत होने के बाद भी सरकार प्रदेश के पेंशनर्स को समय पर महंगाई राहत भुगतान के आदेश जारी नहीं कर पाई है । जोशी ने प्रदेश के पेंशनर्स हित में 1 जुलाई 2023 से 4% एवं 1 जनवरी 2024 से 4% महंगाई राहत के आदेश जारी करने की सरकार से पुरजोर मांग की है ।

आमोद सक्सेना ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश कोषालय से वेतन-भत्ते प्राप्त कर रहे हैं एक वर्ग को केंद्र के समान महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है, वही दूसरी ओर यहीं वर्ग प्रदेश के पेंशनर्स पर किस दर एवं माह से महंगाई प्रभावशील होगी, का आकलन कर वित्त विभाग अपनी मनमर्जी से तारीख तय कर आदेश जारी करता है, जो प्रदेश के पेंशनर्स के हितों पर कुठाराघात है ।

प्रदेश के पेंशनर्स केंद्र से 8% पीछे हो गए हैं एवं केंद्र के समान महंगाई राहत नहीं मिलने के कारण प्रदेश के पेंशनर्स में भारी आक्रोश है ।