Pensioners On Hunger Strike: 9 सूत्री मांगों के समर्थन में 1 दिन की आज भूख हड़ताल

292

Pensioners On Hunger Strike: 9 सूत्री मांगों के समर्थन में 1 दिन की आज भूख हड़ताल

●मुख्य मांगों में केंद्र के समान 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं बकाया एरियर का भुगतान एवं धारा 49 को हटवाने के लिए अन्य मांग

छतरपुर: छतरपुर जिले में पेंशनर्स आज अपनी की 9 सूत्री मांगों के समर्थन में 1 दिन की भूख हड़ताल पर रहेंगे।
इनकी मुख्य मांगों में केंद्र के समान 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं 27 माह 32 माह का बकाया एरियर का भुगतान एवं धारा 49 को हटवाने के लिए अन्य मांग की गई हैं।

बात दें कि छतरपुर जिले में समस्त पेंशनरों से अनुरोध किया जाता है कि प्रांतीय आवाहन पर दिनांक 07/12/2022 दिन बुधवार को पेंशनरों की 9 सूत्री मांगों के समर्थन में 1 दिन की भूख हड़ताल जिले की तहसीलों में किया जाना है। इनकी मुख्य मांगों में केंद्र के समान 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं 27 माह 32 माह का बकाया एरियर का भुगतान एवं धारा 49 को हटवाने के लिए अन्य मांगों के साथ समर्थन में दिनांक 07/12/2022 को सुबह 11:00 से 4:00 तक भूख हड़ताल करने के लिए तहसील कार्यालय में उपस्थित होने की अपील की गई है।

जहां तहसीलों के अध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि वह अपनी-अपनी तहसील में एक दिवस की भूख हड़ताल का आयोजन करें। तत्पश्चात 4:00 बजे के उपरांत एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा।