पेंशनर्स ने सरकार को प्रांतव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी

1471

पेंशनर्स ने सरकार को प्रांतव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी

भोपाल: पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश ने मध्य प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी वाजिब मांगों को जल्द निराकरण नहीं किया गया तो वे अगले माह प्रांत व्यापी आंदोलन करेंगे।

पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर गत 24 नवंबर 2022 को भोपाल में विशाल प्रांतीय आंदोलन करने के बाद भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया । आंदोलन से पूर्व 31 अक्टूबर 2022 को 11 सूत्रीय मांग पत्र एवं 26 दिसंबर 2022 को पेंशनर्स की मांगों के शीघ्र निराकरण हेतु स्मरण पत्र दिया था । वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी एवं जिला शाखा अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने बताया कि सरकार वृद्ध पेंशनरों की जायज मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है ।

शासन ने आज दिनांक तक पेंशनर्स की सुध लेना तो दूर चर्चा करना भी उचित नहीं समझा है जिसके कारण प्रदेश के पेंशनर्स में व्यापक आक्रोश है । एसोसिएशन ने 05 अप्रैल 2023 को माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को स्मरण पत्र प्रस्तुत कर लिखा है कि सरकार द्वारा अप्रैल तक पेंशनर्स की मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो मई 2023 में प्रदेश के वृद्ध एवं असहाय पेंशनर्स प्रांतीय स्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल से लेकर आमरण अनशन तक का विशाल आंदोलन भोपाल में करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी ।

प्रांतीय उपाध्यक्ष एल.एन. कैलासिया ने बताया कि मई 2023 में होने वाले आंदोलन में सभी सेवारत अधिकारी/ कर्मचारी संगठन एवं प्रदेश के अन्य सभी पेंशनर्स संगठनों का समर्थन मिल रहा है एवं सभी एक मंच पर संगठित होकर आंदोलन में सक्रिय भाग लेंगे ।