पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का गठन,गणेश दत्त जोशी बने संरक्षक

698

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का गठन,गणेश दत्त जोशी बने संरक्षक

भोपाल: पूर्व पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा पंजीकृत विधान का दुरुपयोग करने के कारण सहायक पंजीयन फर्म्स एवं समिति द्वारा पंजीयन क्रमांक-22231/ 89 निरस्त करने के तुरंत बाद प्रदेश के वरिष्ठ पेंशनर ने पेंशनर हित में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया।

एसोसिएशन में गणेश दत्त जोशी को प्रांत में संरक्षक, प्रांताध्यक्ष अमोद सक्सेना, उपाध्यक्ष शंभू नाथ मुखर्जी, सचिव राम गोपाल माथुर, कोषाध्यक्ष संतोष ठाकुर, संयुक्त सचिव माधुरी दीक्षित सहित शैलेंद्र श्रीवास्तव अब्दुल सलीम खान को प्रबंधकारिणी में शामिल किया गया है।

प्रांत अध्यक्ष अमोद सक्सेना ने बताया कि पारदर्शिता के साथ संगठन का संचालन अनुमोदित विधान अनुसार प्रदेश के पेंशन हित को सर्वोपरि मानकर किया जाएगा एवं पेंशनर्स की लंबित मांगों को शासन के समक्ष प्रभावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत कर निराकरण कराने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे ।