
People of Clean Indore Rejoice : इंदौर के 8वीं बार स्वच्छ शहर बनने पर झूमा शहर, स्वच्छता मित्रों का सम्मान!
Indore : शहर के ‘सुपर स्वच्छता लीग’ में अव्वल रहने के बाद पूरे शहर में अलग-अलग तरीके से जश्न हो रहे हैं। कई रहवासी संघ स्वच्छता मित्रों का सम्मान कर रहे हैं। कई जगह स्वच्छता मित्रों को गिफ्ट भी दिए गए। तुलसी नगर स्थित सरस्वती धाम में वार्ड-37 के सभी सफाई मित्रों, स्वच्छता के सिपाहियों का सार्वजनिक सम्मान किया गया। उनके साथ सहभोज में क्षेत्र के पार्षद, रहवासी, बुद्धजीवी शामिल हुए। इस अवसर पर समारोह में उपस्थित सभी महिला तथा पुरुष सफाई मित्रों को वार्ड के पार्षद सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने तिलक, चन्दन, अक्षत एवं पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
सभी स्वच्छता के सिपाहियों पर पुष्प वर्षा भी की गई। सम्मान समारोह में वार्ड क्रमांक 37 के पार्षद संगीता महेश जोशी, भाजपा नेता महेश जोशी, वार्ड क्रमांक 36-37 रहवासी महासंघ के संरक्षक के के झा, अध्यक्ष राजेश तोमर, श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के मार्गदर्शक शंभूनाथ सिंह, संजय यादव, योग गुरु हरिनारायण नामदेव, बसंत नायक, राकेश जायसवाल, अमोल पाटिल, गौरव डाबर, निर्भय सिंह रघुवंशी, महिप धींग, विवेक शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी एवं मातृशक्तियां उपस्थित थी।

रंगोली बनाकर, ढोल पर नाचे
निगम परिसर में रंगोली बनाई गई और कर्मचारी और स्वच्छता मित्र झूम उठे। निगम परिसर में स्वच्छता की बड़ी रंगोली महिला सफाईकर्मियों ने मिलकर बनाई। जश्न मनाने के दौरान परिसर में जो कचरा फैला, उसे भी सफाईकर्मियों ने जश्न समाप्त होते ही उठा लिया।
इंदौर फिर स्वच्छता में सिरमौर बना है। स्वच्छता सुपर लीग में शीर्ष पर रहने की घोषणा होने पर इंदौर में जश्न का दौर शुरू हो गया। सुपर स्वच्छता लीग में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर पहले नंबर पर रहा। नगर निगम परिसर में सफाईकर्मियों व नगर निगम कर्मचारियों ने ढोलक की थाप पर नाच गाकर खुशियां मनाई। एक दूसरे का मुंह मीठा किया। इसके अलावा आतिशबाजी भी हुई।

स्वच्छता लीग में इंदौर शीर्ष पर है। इसका अंदाजा पहले ही लग चुका था। इसके चलते बुधवार शाम को नगर निगम परिसर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई थी। टेंट के अलावा मंच भी लगाए गए। गुरुवार को जैसे ही पुरस्कारों की घोषणा हुई, तो नगर निगम कर्मचारी खुशी से झूम उठे। महिला सफाईकर्मी ने भी ढोलक पर मटकी की धुन बजवाकर नृत्य किया। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
कई महिला सफाईकर्मी इंदौर में सड़क साफ करने के बाद रंगोली भी बनाती है। स्वच्छता परिणाम आने के बाद निगम परिसर में स्वच्छता की बड़ी रंगोली महिला सफाईकर्मियों ने मिलकर बनाई। जश्न मनाने के दौरान परिसर में जो कचरा फैला, उसे भी सफाईकर्मियों ने जश्न समाप्त होते ही उठा लिया और परिसर साफ कर दिया।





