Tara Airlines : तारा एयरलाइन्स के विमान को लोगों ने मिलकर लगाया धक्का

1319

Tara Airlines : तारा एयरलाइन्स के विमान को लोगो ने मिलकर लगाया धक्का

दो पहिए और चार पहिए गाड़ी को धक्का लगाते हुए तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन विमान को धक्का लगाते हुए लोगों की तस्वीर शायद कभी नहीं देखी होगी. यह वायरल वीडियो नेपाल के बाजुरा विमानस्थल का है, जहां बुधवार को तारा एयरलाइन्स के विमान को दर्जनों लोग मिलकर धक्का लगा रहे हैं।

लेंडिंग के वक्त फटा था टायर

नेपाल के तारा एयरलाइन्स के विमान का लैंडिंग के वक़्त ले एक टायर के फट गया।. इसी बीच एक दूसरा विमान लैंडिंग करने का परमिशन मांग रहा था, लेकिन रनवे अवरुद्ध होने की वजह से इजाजत नहीं मिली। तब विमान को पूरी तरह से खाली कर वहां मौजूद कर्मचारियों और यात्रियों ने मिलकर तारा एयर के विमान को रनवे से पार्किंग तक धक्का देकर पहुंचाया, ताकि दूसरा विमान वहां लैंड कराया जा सके।

देखिये वीडियो-